ग़ज़ल


ग़ज़ल

ये काश की ही मुहब्बत सही , ख़ुशी है कि गम भी तेरे ही हैं
हमें हमीं से चुराते हो पर हमें, क्यों हो गम हम भी तेरे ही हैं.

तेरे साथ रहते हुए हमें ये, अफ़सोस होने लगा जी बहुत,
ज़िन्दगी कि घनी काली रात में, ये चंद दिन के सवेरे ही हैं.

हमें भूलने के शौक भी वो, हमारी याद के ही बहाने बने,
भूलों कि यादें, सपनो से बातें, ये सारे तमाशे मेरे ही हैं.

मेरी आस्तीन में थी मुहब्बत, हमनें भी आखिर सीख ली,
तेरी मुझसे ये नफरत, मेरी इबादत, उसी साँप के सपेरे ही हैं,

मुहब्बत नहीं असरदार ज़हर, खुदकुशी का और जरिया ढूंढो,
कभी से मुझे मौत कि भीड़ में, ज़िन्दगी के इरादे घेरे ही हैं.

                                                      -- ' अतुल '
*
0 Responses

Blog Flux

Poetry blogs